पिथौरागढ़: गहरी खाई में गिरी कार, एसएसबी के दो जवानों की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। यहां थल-डीडीहाट सड़क पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई।

दो जवानों की मौत-

जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम थल-डीडीहाट सड़क पर लालघाटी के समीप कार संख्या यूके 07 डीटी 4557 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट में तैनात एसआई मनोज कुमार पंत (46) पुत्र मोहन चंद्र निवासी भारीगांव, बेरीनाग (पिथौरागढ़) और एमटी वीर सिंह (46) पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्धिविनायक कॉलोनी, रायपुर (देहरादून) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पांखू स्थित न्याय की देवी कोटगाड़ी मां के दर्शन कर वापस डीडीहाट लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।