उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में लंपी वायरस का कहर बरप रहा है। जिससे बहुत से पशुओं की मौत हो चुकी है। इससे पशुपालन पर बहुत असर पड़ा है।
लंपी वायरस-
वहीं उत्तराखंड में भी लंपी वायरस का कहर तेजी से फ़ैल रहा है। लंपी वायरस ने ऋषिकेश क्षेत्र में भी पैर पसार लिए हैं। यहां 45 दिन में ही 7 गायों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। साथ ही करीब 130 मवेशी लंपी से ग्रसित हैं। इस संबंध में पशु चिकित्सकों का दावा है कि 170 मवेशी संक्रमण होने के बाद इलाज से ठीक भी हुए हैं, लेकिन फिलहाल यह संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।