हल्द्वानी: पशुओं में तेजी से फैल रहे लंपी वायरस को लेकर कुमाऊं में अलर्ट, वैक्सीनेशन का काम तेजी पर

हल्द्वानी‌ से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड समेत देशभर में कुछ राज्यों में लंपी वायरस का कहर‌ तेजी से फ़ैल रहा है। जिसको लेकर सरकार भी चिंतित हैं।

लंपी वायरस का कहर‌-

ऐसे में पशुओं मे फैलने वाले लंपी वायरस को लेकर कुमाऊं में अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल जिले के 2 विकासखंड हल्द्वानी और कोटाबाग मे अभी तक लंपी वायरस के 31 मामले सामने आये हैं। ये मामले हल्द्वानी विकासखंड मे तल्ला लोहसरियताल और कोटाबाग विकासखंड के बजूनियाहल्दू गांव में मिले हैं। जिस पर कुमाऊं के बॉर्डर वाले इलाके के गांव जिसमें उधम सिंह नगर, चंपावत और धारचूला- झूलाघाट में वैक्सीनेशन का काम तेजी से पूरा कर लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।