उत्तराखंड: देहरादून के राहुल बिष्ट ने जीता मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता का खिताब

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन से संबद्ध उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन की ओर से मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन-

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट रहे। जिसमें मिस्टर उत्तराखंड प्रतियोगिता 60 से 65, 65 से 70, 70 से 75, 75 से 80, 80 से 85 व 85 से ऊपर भार वर्ग में हुई। इस प्रतियोगिता का खिताब देहरादून के राहुल बिष्ट ने जीता। जिसमें बॉडी बिल्डिंग में ओवरआल चैंपियन राहुल बिष्ट को 51 हजार रुपये, हल्द्वानी के जगदीश पांडे रनरअप को 31 हजार रुपये, मैन फिजिक रहे हरिद्वार के सौरभ रौतेला को 21 हजार रुपये और रनरअप रहे रोहित कुमार को 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और मेडल दिया गया।