नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा समय को तीन घंटा करने की मांग

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

छात्रों की मांग-

जिसको छात्रों ने पहले की तरह तीन घंटा करने की मांग उठाई है। इस संबंध में छात्रों का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बावजूद विवि दो घंटे की परीक्षाएं करा रहा है। इससे उनको परीक्षा में दिक्कतें हो रहीं हैं। छात्रों ने पहले की तरह तीन घंटे की परीक्षा कराने के साथ ही 10 फीसदी प्रश्न बहुविकल्पीय रखने की मांग की है।

स्थिति सामान्य होने पर तीन घंटे की होंगी परीक्षाएं-

वहीं ‌इस संबंध में कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत ने बताया कि भविष्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित होंगी। स्थिति सामान्य हुई हो तीन घंटे की परीक्षाएं होंगी।