उत्तराखंड: स्काई माउंटेनिंग एसोसिएशन का 70 सदस्यीय साइकिलिंग दल बदरीनाथ से रवाना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। सोमवार को भारत की अंतिम सीमा माणा पास देवताल के लिए स्काई माउंटेनिंग एसोसिएशन का 70 सदस्यीय साइकिलिंग दल बदरीनाथ से रवाना हो गया है।

साइकिल से यात्रा-

जो स्काई माउंटेनिंग एसोसिएशन उत्तराखंड की ओर से आयोजन किया गया है। इस यात्रा का समापन 28 सितंबर को होगा। माणा पास साइकिलिंग यात्रा को बदरीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार और जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बदरीनाथ का ध्वज दिखाकर रवाना किया।