हल्द्वानी: राष्ट्रीय स्तर की सातवीं ऑल इंडिया प्रतियोगिता में काठगोदाम सीआरपीएफ ने लहराया परचम

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर की सातवीं ऑल इंडिया प्रतियोगिता आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता 19 से 24 तक आयोजित हुई।

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-

जिसमें काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र की टीम के खिलाड़ियों ने परचम लहरा दिया। इसमें खिलाड़ियों ने जूडो कराटे, ताइक्वांडो और जिम्नास्टिक समेत अन्य प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। जिसके बाद ग्रुप केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को उच्चाधिकारियों ने सम्मानित किया।