उत्तराखंड की सीमा पर स्थित ग्राम बनेंगे बहुउद्देशीय हब, योजना तैयार करने के निर्देश जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की सीमा पर स्थित ग्राम बहुउद्देशीय हब बनेंगे।

जानें-

इस संबंध में बुधवार को डीएम उमेश मिश्रा ने 10 बजे अपने कार्यालय में नजीबाबाद तहसील में नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग क्षेत्र पर बहुउद्देशीय हब बनाये जाने से संबंधित बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, नजीबाबाद को सीमावर्ती गांवों में जाकर निरीक्षण करने तथा वहां निर्मित किए जाने वाले आवश्यक कार्यों की योजना तैयार कर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिले की सीमाओं पर स्थित ग्रामों में जाकर निरीक्षण कर बिजली, पानी, सड़क, शौचालय इत्यादि सुविधाओं की पूर्ण गुणवत्ता के साथ जांच करें ग्रामों में जो भी समस्याएं हैं उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।