उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में ब्यूटी कार्निवाल आयोजित हो रहा है।
यहां होगा आयोजन-
इस संबंध में आयोजकों का कहना है कि इसका उद्देश्य उच्च मूल्य वाले सौंदर्य और त्वचा देखभाल उत्पादों को लोगों के लिए उपलब्ध करना है। इस ब्यूटी कार्निवाल में बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी और अभिनेता चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे भी शामिल होंगी। यह ब्यूटी कार्निवाल 1 और 2 अक्टूबर को राजमाताज कैफ में आयोजित होने जा रहा है।
यह प्रोडेक्ट होंगे शामिल-
इस ब्यूटी कार्निवल में स्किन केयर, मेकअप, हेल्थ केयर उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में देहरादून में बनने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ ही पेरिस, यूएसए, इसराइल जैसे अनेक देशों के भी प्रोडक्ट मिलेंगे।