उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूड़की में एक शिक्षिका के साथ ठगी का मामला सामने आया है।
जानें पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार रूड़की के गंगनहर कोतवाली को मकान नंबर 444 सती मोहल्ला निवासी रिहाना परवीन ने बताया कि वह सरकारी विभाग में अध्यापक हैं। 25 सितंबर को पुत्र मोहम्मद सुफियान 12 बजे के आसपास बड़ी बहन सुमैया के साथ बीटी गंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम गया था। जहां उसको 5000 हजार रुपये निकालने थे। इस बीच केबिन के पास एक ठग मिला। जिसने पुत्र को बातों में उलझा कर एटीएम कार्ड का नंबर हासिल किया और कार्ड बदल लिया। जिसके बाद 17 ट्रांजेक्शन कर 2 दिन के भीतर खाते से 1.75 हजार की रकम निकाल ली।
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज-
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। जिस एटीएम केबिन में ठग मिला था वहां के पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर जांच शुरू कर रही है।