उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं।
दो दिवसीय दौरे में बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे राजनाथ सिंह-
जिसमें बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह देहरादून आर्मी एरिया में सेना के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसमें अपने दो दिवसीय दौरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे। साथ ही राजनाथ सिंह इस बार विजय दशमी का त्योहार उत्तराखंड में सैनिकों के बीच मनाएंगे। 5 अक्टूबर को सुबह राजनाथ सिंह बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। इस दौरान वो उत्तराखंड में चीन सीमा पर स्थित अग्रिम चौकी पर सेना व आईटीबीपी के जवानों के साथ विजयदशमी मनाएंगे।