उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के उद्योग विभाग में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट में लिखा- काम का ज्यादा बोझ है-
जिला प्रशासन के आवासीय परिसर में अज्ञात कारणों के चलते जिला उद्योग केंद्र के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण पंचपाल ने जहरिला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर प्रवीण को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें लिखा है कि विभाग को कई बार ट्रांसफर की अपील की गई है, यही नहीं काम का बोझ भी ज्यादा है।