599 में आईफोन मिलने के झांसे में आई महिला, खाते से उड़े 4.17 लाख रुपए

आजकल आए दिन साइबर ठगी के‌ मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अब एक महिला ठगी का शिकार हुई है।

शिक्षिका के साथ ठगी-

जानकारी के अनुसार साइबर धोखाधड़ी का शिकार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेण्डाल चकराता की शिक्षिका पारुल सरकार निवासी श्यामपुर प्रेमनगर हुई। उन्होंने बीते 10 जून को इंडिया स्मार्ट डाट कॉम पोर्टल पर 599 रुपये का एक सामान ऑनलाइन आर्डर किया। जिसमें कंपनी ने एक आई फोन गिफ्ट के रूप में देने की बात कही। इसके बाद अगले दिन महिला को फोन डिलीवरी देने का झांसा देकर जीएसटी चार्ज के रूप में 7919 रुपये लिए गए। इसके बाद अलग-अलग झांसा देकर आरोपी महिला से अपने दिए बैंक खातों में रकम जमा कराते रहे। उन्होंने 4.17 लाख रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद भी महिला को फोन नहीं मिला और न ही पैसे वापस मिले। जिसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।