उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती को लेकर युवकों को बड़ी राहत मिली है।
जानें-
अग्निवीर भर्ती में पहाड़ के युवाओं को पहले की तरह ही लंबाई में छूट मिलती रहेगी। अग्निवीर भर्ती में लड़कों के लिए लंबाई का मानक 170 सेंटीमीटर तय किया गया है। जबकि पूर्व में पहाड़ के युवाओं के लिए लंबाई का मानक 163 सेमी था। जिसमें युवकों को छूट दी गई है। यह आश्वासन स्वयं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दिया। अब भविष्य में जो भी भर्ती होगी, उसमें पहाड़ के युवाओं के लिए पुराने मानक ही लागू होंगे।