उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कुमाऊं में शनिवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसमें बागेश्वर जिले सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। इसके अलावा पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
इतनी रहीं तीव्रता-
बागेश्वर में भूकंप का केंद्र कपकोट अंतर्गत इंटर कॉलेज कर्मी के निकट 10 किमी गहराई में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। वहीं पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंप आया है। 3 बजकर 47 मिनट के आसपास भूकंप का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.9 मेग्नीट्यूड रही। गहराई 10 किमी थी।
जान-माल को कोई नुक़सान की खबर नहीं-
बताया जा रहा है कि भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पिथौरागढ़ में डर के कारण कुछ लोगों के घरों से बाहर निकल आने की सूचना है।