हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी बारिश का लगातार दौर जारी है। वहीं गढ़वाल मंडल में भी बारिश का अलर्ट जारी है।
बारिश के चलते उफान नदी नाले-
हल्द्वानी में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश से गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप देखने को मिला रहा है। हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। जिससे आवाजाही में काफी दिक्कतें आ रही है। वहीं रोडवेज बस चालक ने उफनते नाले में बस को डाल दिया और बस नाले के बीच में बंद हो गई। जिससे बस में बैठे सवारियों की सांसें अटक गईं और चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को नदी से पीछे निकाल दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।