उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में सेना और सामान्य परिवारों के 100 बच्चों को नीट, जेईई की एक साल तक मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।
लिखित परीक्षा व इंटरव्यू से होगा चयन
यह कोचिंग गढ़वाली इंडियन आर्मी आईओसी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दी जाएगी। जो देहरादून के वॉर मेमोरियल गर्ल्स एवं ब्वॉय हॉस्टल में संचालित होगा। जिसमें गुरुवार से उक्त योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से उत्तराखंड के बच्चों का चयन किया जाएगा। जिस पर गढ़वाली इंडियन आर्मी आईओसी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ट्रेनिंग पार्टनर नीडो के सीईओ डॉ. रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी www.niedo.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चयनित बच्चों को एक साल तक हॉस्टल में रहने के साथ ही तमाम सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर है।