उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में लोगों में काफी आक्रोश है। लगातार लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला-
वहीं इस मामले में एसआईटी की जांच अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि चार्जशीट लगभग तैयार है और एसआईटी द्वारा इसे कोर्ट में पेश किया जाना है। जिसमें माना जा रहा है कि 10 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। SIT द्वारा तैयार की गई 500 पन्नों की चार्जशीट में करीब 30 गवाहों के बयान होंगे। जिसके बाद कोर्ट पर निर्भर करता है कि आगे इसमें क्या फैसला होना है।