उत्तराखंड में यहां विसर्जित होंगी मुलायम सिंह यादव की अस्थियां

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को 82 वर्ष की आयु निधन हो गया था।

21 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन-

जिसके बाद दिवंगत मुलायम सिंह यादव की याद में समाजवादी पार्टी (सपा) ने 21 अक्टूबर को राज्य भर में पार्टी के मुखिया के लिए ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन करने का फैसला किया है। जिसके बाद परिजन शांति हवन करेंगे।

हरिद्वार में विसर्जित होंगी अस्थियां-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि पारिवारिक परंपरा के अनुसार सैफई में 13वें दिन की रस्मों के बजाय परिवार के लोग शांति हवन करेंगे। वहीं इस शांति हवन के बाद मुलायम सिंह की अस्थियों को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा। परिवार के सदस्यों ने शांति हवन के बाद मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार में विसर्जित करने का निर्णय लिया है। परिवार के सभी सदस्य हरिद्वार जाएंगे।