उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। खो-खो नेशनल कैंप के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
खिलाड़ियों का चयन-
जिसमें 18 बालक और 18 बालिकाओं का चयन हुआ है। नेशनल कैंप में प्रदर्शन के आधार पर इनमें से उत्तराखंड की उस टीम को चुना जाएगा। जिसमें चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तराखंड का टीम का चयन हरिद्वार के पतंजलि गुरुकुलम में 18 से 26 अक्तूबर तक नेशनल कैंप में किया जाएगा। चयनित टीम 27 अक्तूबर को महाराष्ट्र के लिए रवाना होगी। इस संबंध में उत्तरांचल क्षेत्र खो-खो एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के नामों की सूची जारी की गई।
बालक व बालिका वर्ग में इनका हुआ है चयन-
बालक – हिमांशु, दिनेश, आदित्य आर्या, आदित्य आनंद, आदित्य रजवारा, ज्ञानसु, अमर कुमार और विराट सभी हरिद्वार से, हर्षवर्धन, यश, विकास, शिवा और राहुल बसानी सभी नैनीताल से, हर्षित बिष्ट और कमल सिंह अल्मोड़ा से व विशाल यूएसनगर से टीम में चुने गए हैं।
बालिका – हरिद्वार से यशवी, जानवी, आराध्या, सिद्धि , राधिका, नक्श और तेजस्विनी नैनीताल से योगिता, तनुजा मेलकानी, ममता सनवाल, अक्षी, मनीषा धानक, कोमल मेलकानी, महिमा धामी और नीतिका, अल्मोड़ा से पूर्णिमा बिष्ट और गीता गैड़ा के अलावा देहरादून की स्नेहा, यूएसनगर की पलक का टीम में चयन हुआ है।