बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड बागेश्वर जिले के गरुण निवासी प्रदीप राणा महज 24 साल की उम्र में अब तक 14 देश घूम चुके हैं। जिसमें प्रदीप ने तय किया है कि 30 साल तक वह लगातार साइकिल चलाकर पूरी दुनिया घूम लेंगे।
साइकिल से नाप रहें पूरी दुनिया-
प्रदीप ने बताया कि प्रसाद इरांडे का 141 दिन में 14,576 किलोमीटर साइकिल चलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर संतोष होली ने वर्ष 2015 में 111 दिन में 15,222 किलोमीटर साइकिल चलाने का कीर्तिमान स्थापित किया था। गिनीज बुक के संतोष होली के इस रिकॉर्ड को प्रदीप राणा ने तोड़ दिया था। प्रदीप राणा ने इस अभियान के जरिए 20 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।