उत्तराखंड: ग्रहण के दौरान सूर्यास्त देखने गए युवक की खाई में गिरने से मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीर गड्डू के समीप एक युवक खाई में गिर गया। जिसमें युवक की मौत हो गई।

खाई में गिरने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पलाश जोशी पुत्र पूरन जोशी निवासी कुम्हारवाडा, नाथद्वारा,जिला राजस्मंद राजस्थान अपने दोस्त ऋषि पुत्र राजेश निवासी एडिलेड आस्ट्रेलिया के साथ यहां घूमने आया था। पुलिस ने बताया कि पलाश जोशी उदयपुर राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में एकाउंट अधिकारी था। यह लोग नीर गड्डू वाटरफाल में ग्रहण के दौरान सूर्यास्त देखने आए थे। वापस लौटते वक्त अचानक स्कूटी फिसल गई। स्कूटी को ऋषि चला रहा था, स्कूटी फिसलने से दोनों खाई किनारे सड़क पर नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद खाई के किनारे पलाश को चक्कर आया और वह खाई में गिर गया। जिस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खाई में गिरे युवक को बाहर निकाला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।