देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। ट्विटर के नये बाॅस एलन मस्क बन गए हैं।
ट्विटर के नये बाॅस
जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को आखिरकार नया बॉस मिल गया है। करीब छह महीने के फिल्मी ड्रामे के बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण मंजूर कर लिया है। एलन मस्क कंपनी के नए चीफ इन चार्ज बन गए हैं। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) नेड सेगल ने भी कंपनी छोड़ दी है। दोनों ही अधिकारी सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के हेडक्वार्टर से बाहर निकल गए और लौटकर नहीं आए। इतना ही नहीं लीगल पॉलिसी, ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग के हेड विजय गड्डे को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।