हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मामले देहरादून और हरिद्वार से सामने आए हैं।
डेंगू का कहर-
जिसके बाद अब लालकुआं क्षेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। यहां कई लोग संक्रामक बीमारी और डेंगू की चपेट में हैं। पूरे जिले में मरीजों का आंकड़ा 78 तक पहुंच गया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिसे देखते हुए नैनीताल मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लालकुआं के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को जरूरी दिशा निर्देश दिए।