उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड पर प्रदेश में अब भी लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोग लगातार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
फैक्ट्री में लगी भीषण आग-
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाई जा रही है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग किन वजहों से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है। फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से थी। अंकिता भंडारी केस के बाद एसआईटी ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया था। पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। वहीं जांच के बाद ही सच सामने आएगा। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है।