उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्वतीय क्षेत्र की अंजान, वीरता और साहस के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
जानें
जिसमें क्षइस वर्ष मां नंदा देवी वीरता सम्मान से इन महिलाओं को नवाजा जाएगा। जिसमें नामों की घोषणा भी हो गई है। इसमें पौड़ी से फ्लाइंग ऑफिसर निधि विष्ट, बागेश्वर की अनीता टम्टा, धारचुला की कलावती बडाल, चंपावत की तारा जोशी, कपकोट की तारा टाकुली,तारा पांगती, पिथौरागढ़ से गीता देवी पांगती, बागेश्वर से आशा देवी, चंबा से निवेदिता पंवार, पिथौरागढ़ से सीता देवी बुरफाल शामिल हैं।