उत्तराखंड: दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, दिखाया आत्महत्या, फरार, तलाश में जुटी पुलिस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पति ने की पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार इस मामले की सूचना विवाहिता के पति ने उसके पिता को फोन करके दी। जिसमें उसने उसके आत्महत्या करने की जानकारी दी। महिला के पिता ऋषिकेश पहुंचे। इस बीच उसका पति फरार हो गया। मृतका के पिता ने कोतवाली पहुंचकर अपनी बेटी की हत्या का अंदेशा जताया है। मृतका के पिता के मुताबिक सचिन अर्चना को शादी के बाद से ही प्रताड़ित करता था और उसपर दहेज लाने के लिए दबाव बनाता था। वहीं पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस की पूरी टीम मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद से पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।