उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में अब भी लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ है। लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
जानें-
हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच बने वनंत्रा रिजॉर्ट में ये जघन्य हत्याकांड हुआ। जिसके बाद प्रदेश में चल रहे होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे को लेकर सीएम धामी ने आदेश जारी किये। जिसके बाद लगातार सभी रिजॉर्ट व होम स्टे में पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के होटलों और रिजॉर्टस को संदेह के तौर पर देखा जा रहा है।जिसका साइड इफेक्ट यह हुआ है कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अब यहां आने से बच रहे हैं। वहीं बुकिंग भी कम हो रही हैं। जिसका सीधा असर टूरिज्म पर पड़ रहा है।