उत्तराखंड: लिपुलेख मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान हुआ बारूदी विस्फोट, चपेट में आने से आठ साल के बच्चे की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में लिपुलेख मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान चट्टान तोड़ने के लिए बारूदी विस्फोट किया गया।

पीड़ित परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा देना तय

जिसमें इस विस्फोट से पत्थर उछल कर काली नदी पार नेपाल तक गिरे और उसमें एक आठ वर्ष के नेपाली मूल बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण रिपोर्ट लिखाने धारचूला पहुंचे। जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। प्रशासन, पुलिस, बीआरओ और सड़क निर्माण कंपनी के बीच वार्ता के बाद मुआवजा देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।