उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में ईगास बग्वाल पर अब सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
04 नवंबर को रहेगी छुट्टी

4 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में ईगास बग्वाल मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि शुक्रवार 4 नवंबर को उत्तराखँड में छुट्टी रहेगी। ईगास बग्वाल को लेकर उत्तराखंड में बार बार छुट्टी की डिमांड की जाती है। ऐसे में सरकार का ये फैसला लोगों के लिए राहत भरा साबित होगा।
दिवाली के 11वें दिन मनाया जाता है ईगास
दिवाली के 11वें दिन यानी एकादशी को उत्तराखंड में इगास यानी बूढ़ी दिवाली मनाने का रिवाज है। उत्तराखंड के गढ़वाल में सदियों से दिवाली को बग्वाल के रूप में मनाया जाता है। कुमाऊं के क्षेत्र में इसे बूढ़ी दीपावली कहा जाता है। इस पर्व के दिन सुबह मीठे पकवान बनाए जाते हैं। रात में स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा अर्चना के बाद भैला जलाकर उसे घुमाया जाता है और ढोल नगाड़ों के साथ आग के चारों ओर लोक नृत्य किया जाता है। उत्तराखँड में दिवाली के 11 दिन बाद ईगास त्यौहार मनाया जाता है। लोग दीपों से अपना घर सजाते हैं और भैलो खेलते हैं।