उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां रूड़की में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कारखाने में लगी भीषण आग
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के गुलाब नगर मोहल्ले में बुधवार देर रात एक कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में 65 साल के चौकीदार अयूब की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आज गुरूवार सुबह आग पर काबू पाया। इस हादसे में काफी नुकसान की खबर है। आग के कारणों का पता नहीं चला है। आग लगने से कारखाने के पास बने मकान में भी दरारें आ गई हैं।