उत्तराखंड: साइबर सेल का अधिकारी बन की ठगी, युवक को लगाया लाखों रुपए का चूना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आए दिन साइबर ठगों का गिरोह बढ़ता जा रहा है। जो अलग अलग पैंतरे अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है।

जानें पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि मदन सिंह नेगी निवासी विवेक विहार, बालावाला ने बताया कि बीते 22 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली साइबर सेल से जुड़ा गौरव मल्होत्रा बताया। जिसके बाद उसने पीड़ित को डराया कि उसकी अश्लील वीडियो बनी है और इसमें उसकी गिरफ्तारी का आदेश हुआ है। जिसके बाद गिरफ्तारी से बचाने और वीडियो डिलीट कराने के झांसे में लेकर एक नंबर देते हुए उस पर राहुल शर्मा से संपर्क करने को कहा। पीड़ित ने डरकर राहुल शर्मा को फोन किया। आरोप है कि उसने वीडियो डिलीट करने के झांसे में पीड़ित से अलग-अलग झांसे में रकम जमा करवाई। आरोपी इसके बाद और रकम की डिमांड करते रहे।

जांच शुरू-

जिसके बाद इस मामले में पीड़ित ने बाद में साइबर सेल में तहरीर दी। तहरीर वहां से रायपुर थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।