उत्तराखंड: इस दिन होगी आईएमए में पासिंग आउट परेड, 350 कैडेट्स बनेंगे सेना का हिस्सा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां देहरादून में 11 जून को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में पासिंग आउट परेड आयोजित होगी।

यह रहेगा कार्यक्रम-

इस परेड में शिरकत कर देश विदेश के करीब 350 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर अधिकारी बन सेना का अभिन्न अंग बनेंगे। बताया जा रहा है कि 08 जून को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी होगी, जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को कई अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा। 09 जून की सुबह को कमांडेंट रिहर्सल परेड होगी, जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले 10 जून को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो भी आयोजित किया जाएगा। 11 जून को सुबह छह बजे से पासिंग आउट परेड होगी। जिसमें सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य व कैडेट्स के परिजन भी परेड देखने के लिए दून पहुंचेंगे।