उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नशा एक ऐसा दलदल है। जो इंसान की जिंदगी तबाह कर देता है। आज के समय में युवा पीढ़ी इस दलदल में फंसती जा रही है। जिसको लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है और लोगो को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक कर रही है।
जानें पूरा मामला
एक ऐसी खबर देहरादून से सामने आई है। यहां नशे की लत पूरी करने के लिए एक रैपर चोर बन गया। पुलिस ने आरोपी रैपर और उसके साथी को 06 नंबर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से दो लाख दस हजार के मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपियों में शामिल गौरव उर्फ गौरी एक रैपर है। वहीं दूसरा आरोपी शिवम पंवार होटलों में प्राइवेट जॉब करता है। दोनों ही नशे के आदी हैं और लंबे वक्त से एक दूसरे के संपर्क में हैं। नशे की जरूरत पूरी करने के लिए जब पैसे कम पड़ने लगे तो दोनों युवक चोरी करने लगे।