उत्तराखंड: बेटी का घर बनाने के लिए लाए पैसे लेकर भागा नौकर, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में एक नौकर अपने मालिक के पैसे लेकर फरार हो गया।

पैसे लेकर भागा नौकर

जानकारी के अनुसार वसंत विहार थानाध्यक्ष होशियार सिंह ने बताया कि चंद्रपाल सिंह निवासी साईंलोक फेज-2 गढ़वाली कॉलोनी मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दून में ही वे बेटी के लिए घर बनवा रहे हैं। हाल ही उन्होंने घर के काम करने के लिए नौकर रखा था। सोमवार सुबह साढ़े छह बजे नौकर नीरज उर्फ सत्या निवासी राधानगर भागलपुर बिहार घर से दो लाख रुपये चोरी कर भाग गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।