उत्तराखंड में आए भूकंप के तेज‌ झटके, गहरी नींद से उठकर घरों से बाहर आए लोग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीती रात भूकंप के तेज‌ झटके महसूस किए गए।

तेज भूकंप से कांपी धरती

उत्तराखंड में रात करीब दो बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात में जग रहे लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। भूकंप आने से घरों में लगे प़खे, दरवाजे और खिड़की और बेड तक हिलने लगे। हल्द्वानी सहित ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में सहमे लोग गहरी नींद से घबराकर घरों से बाहर निकल‌ आए। इस तेज भूकंप ने पूरे उत्तराखंड में अफरातफरी मची रही।

रिक्टर पैमाने पर तीव्रता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। 24 घंटे के अंतराल में नेपाल में यह दूसरा भूकंप का झटका बताया जा रहा है/ पहले भूकंप की तीव्रता 4 पॉइंट 5 मापी गई थी। इसके बाद तीसरा भूकंप का झटका 3:15 बजे का बताया जा रहा है। ताज़ा खबर के मुताबिक पड़ोसी देश नेपाल की सीमा पर भूकंप का केंद्र था। जिसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर स्मोलाजी के अनुसार 6,3 बताई जा रही है। पिथौरागढ़ के समीप नेपाल सीमा पर आए भूकंप से 6 लोगों की मौत की खबर है। नेपाल के डोटी जिले में हादसा मकान गिरने के बाद हुआ है जिसमें 6 लोगों की जान गई।