उत्तराखंड: उत्तराखंड के युवकों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘पाताल-ती’ का हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में चयन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवकों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘पाताल-ती’ का जलवा हर जगह चल रहा है।

उत्तराखंड के युवाओं ने बनाई है पाताल-ती

जिसमें विदेशी फिल्म फेस्टिवलों में अपनी चमक बिखेरने के बाद नेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपना जलवा दिखा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाताल-ती’ का प्रीमियर 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में हुआ। इस शॉर्ट फिल्म का चयन इंडियन पैनोरमा के नॉन फीचर फिल्म श्रेणी में हुआ है। जिसमें ‘पाताल-ती’ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बुसान, इटली, मॉस्को में धूम मचाने के बाद 6 नवंबर को कनाडा में 17वें हैमिल्टन फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने को तैयार रही।