बागेश्वर: बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, लोहाघाट और पिथौरागढ़ की टीम रही विजेता

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां इंडोर स्टेडियम में एसएस जीना विश्वविद्यालय की दो दिनी अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका अब समापन हो गया है।

बैडमिंटन प्रतियोगिता

इस प्रतियोगिता में आठ टीमों के 51 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसके फाइनल में बालक वर्ग में डिग्री कॉलेज लोहाघाट की टीम विजेता और डिग्री कॉलेज पिथौरागढ़ की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ विजेता और अल्मोड़ा की टीम को उपविजेता का खिताब मिला। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।