उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली नैनीताल आए हुए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी व बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी है।
कैंची धाम के दर्शन को आए क्रिकेटर विराट कोहली
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के भवाली पहुंचे है। जिसके बाद आज दोपहर वह हेलीकॉप्टर से भवाली के सैनिक स्कूल में हेलीपैड पर उतरे और यहां से कार में बैठकर रवाना हो गए। जिसके बाद वह नैनीताल पहुंचने के बाद विराट और अनुष्का मुक्तेश्वर हिल स्टेशन स्थित अमरावती स्टेट रिसॉर्ट चले गए। खबर है कि विराट कोहली विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज समेत कुमाऊं में न्याय के देवता गोल्ज्यू के भी दर्शन करेंगे। विराट और अनुष्का नैनीताल, रामगढ़ समेत आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों तक रहेंगे।
सोशल मीडिया पर डाली थी बाबा नीम करौली की फोटो
पिछले दिनों खराब फार्म से उबरने के दौरान उनकी धर्मपत्नी सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने बाबा नीब करौरी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। माना जा रहा है कि बाबा नीब करौरी की कृपा से ही लंबे समय पर टी-20 विश्व कप में उनकी फार्म वापस लौटी। ऐसे में वह बाबा नीब करौरी के कैंची धाम पहुंच रहे हैं।