उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नैनीताल हाईकोर्ट को हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट किए जाने पर अब मुहर लग गई है। हाई कोर्ट शिफ्टिंग की चर्चा पर बुधवार को कैबिनेट ने विराम लगा दिया। हाई कोर्ट अब नैनीताल की जगह हल्द्वानी में होगा। इसे गौलापार में बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।
हाईकोर्ट शिफ्ट करने की वजह
उच्च न्यायालय को शिफ्ट किए जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह नैनीताल की भगौलिक स्थिति है। यहां पहाड़ी दरकने की आशंका को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट को हल्द्वानी में स्थानांतरित करने की कोशिश चल रही है। बार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेंद्र चुफाल के मुताबिक कुमायूं के लोग भी इसका समर्थन कर रहे हैं। यह तो शासन स्तर पर पहल की जा रही है। वन विभाग से कुछ जमीन भी स्थानांतरित की गई है। हल्द्वानी शिफ्ट होने से लोगों को लाभ होगा।