उत्तराखंड: गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के छात्रसंघ चुनाव हुए घोषित, छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए एबीवीपी के बागी गौरव मोहन नेगी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।

एबीवीपी के बागी गौरव बनें अध्यक्ष-

गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्र संघ चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी के गुरुवार देर शाम चुनाव परिणाम घोषित किए। गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी गौरव मोहन नेगी ने 1688 वोट पाकर जीत दर्ज की है। उन्होंने जय हो ग्रुप के प्रत्याशी कैवल्य जखमोला को 195 वोट से हराया है। जखमोला 1493 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि तीसरे नंबर पर एबीवीपी प्रत्याशी अमन बल्लभ पंत 1205 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। एनएसयूआई प्रत्याशी वैभव सकलानी मात्र 122 वोट पाकर चौथे स्थान पर रहे। एबीवीपी से गौरव मोहन नेगी बागी बने और अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी से टिकट ना मिलने पर गौरव मोहन नेगी ने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया था। जिसमें छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के बागी प्रत्याशी गौरव मोहन सिंह नेगी विजयी हुए हैं। नवनिर्वाचित विवि छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी के समर्थकों ने देर शाम शहर में जुलूस निकालकर विजय का शंखनाद किया। वहीं महासचिव पद पर आर्यन के सम्राट राणा विजयी रहे। राबिन सिंह उपाध्यक्ष और रंजना छात्र संघ सहसचिव, योगेश बिष्ट कोषाध्यक्ष और अमन पंवार छात्र संघ में विवि प्रतिनिधि चुने गए।