दुखद: चमोली में हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, 12 लोगों के मरने की खबर

उत्तराखंड से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। चमोली जिले के जोशीमठ में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है।

चमोली में हुआ दर्दनाक हादसा

वाहन में 17 लोग सवार बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को जोशीमठ के पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। बस करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए।‌ बताया जा रहा है कि वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। वाहन पल्ला अचानक अनियंत्रित होकर सैकड़ो मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं, कुछ लोग वाहन के छत पर भी बैठे थे। छत पर बैठे लोगों ने कूद कर जान बचा ली, लेकिन वाहन के अंदर बैठे सवारियों के बचने की संभावना न के बराबर है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से राहत और बचाव का कार्य चलाया गया और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान भी किया है।