उत्तराखंड: देहरादून की तरह हल्द्वानी शहर के तिकोनिया में स्थापित होगा घंटाघर, जानें

उत्तराखंड के देहरादून में घंटाघर काफी प्रसिद्ध है। जिसके बाद अब आने वाले समय में राजधानी देहरादून की तरह घंटाघर से हल्द्वानी शहर में भी होगा।

जानें

यह अब हल्द्वानी की भी पहचान होगी। बताया गया है कि तिकोनिया स्थित पंडित जीबी पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की आदमकद मूर्ति के साथ घंटाघर स्थापित करने की योजना है। जिसमें 1.28 करोड़ के शुरुआती बजट के प्रस्ताव को नगर निगम के आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। पार्क को खुला रखने की योजना है, ताकि पार्क की भव्यता का हर आने-जाने वाला दर्शन कर सके।