हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। इन दिनों लगातार बढ़ रही महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है। वहीं गरीब परिवारों के लिए यह और बड़ी मुसिबत बन रही है।
इंदिरा अम्मा भोजनालय-
जिसमें बढ़ती महंगाई के बीच इंदिरा अम्मा भोजनालय गरीबों का सहारा बने हैं। महंगाई बढ़ती गई लेकिन यहां मिलने वाली थाल का मूल्य आज भी 20 रुपये है। भोजन का मेन्यू हर दिन अलग रहता है। थाल में चार चपाती, एक कटोरी दाल, एक सब्जी, एक कटोरी चावल बीस रुपये में उपलब्ध है। आए दिन यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं।