उत्तराखंड: 5 वर्षीय बच्चें पर झपटा गुलदार, हमले में मासूम की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग दहशत में जी रहे हैं।

गुलदार का आतंक

मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के निसणी गांव में घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने 5 साल के मासूम पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से ही ग्रामीणों के बीच में आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं मृतक पीयूष के घर में उसके माता पिता और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद से ही इलाके में दहशत है और ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को पकड़ने या फिर गोली मारने की मांग की है।