उत्तराखंड: सड़कों पर जगह-जगह दिखें गड्डे, तो सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हरीश रावत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चंपावत में उपचुनाव होने वाले हैं। जिसका समय नजदीक पंहुच गया है।

सड़क पर बने गड्ढों को देखकर वहीं धरने पर बैठे हरदा-

चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान 31 मई को होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार किया जा रहा है। वहीं पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने चुनाव प्रचार के दौरान देखा कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। ऐसे मे सरकार को कोसते हुए हरीश रावत वहीं बैठ गए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। जिसके बाद हरीश रावत के सड़क वाले विरोध-प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सड़क ठीक करने की अपील-

उन्होंने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों से अपील की है कि वे सड़क को ठीक करें, ताकि लोगों की परेशानी खत्म हो। हरीश रावत के इस अनूठे विरोध-प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।