उत्तराखंड: यहां तेज रफ्तार गाड़ी ने भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी की कार‌ में मारी टक्कर, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में शराब के नशे में चूर युवकों ने भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी की गाड़ी में टक्कर मार दी।

पूर्व विधायक की पत्नी की कार‌ में मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र में तेज‌ रफ्तार कार ने भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी की कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक घायल हो गए। बताया गया कि वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। एल्कोमीटर से जांच करने पर पता चला कि दोनों युवकों ने शराब पी रखी थी। वहीं घटना के बाद प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंचे। चैंपियन के ड्राइवर की तहरीर के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।