उत्तराखंड: अल्मोड़ा समेत इन जिलों का घटा दुग्ध उत्पादन, इतनी आई गिरावट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देशभर में लंपी वायरस ने अपना कहर बरपाया। जिसमें उत्तराखंड में भी बहुत ज्यादा मामले सामने आए। अभी भी लंपी वायरस का कहर‌ खत्म नहीं हुआ है।

जानें

ऐसे में प्रदेश के पांच जिलों में दुग्ध उत्पादन पांच से लेकर 47 प्रतिशत तक घट गया है। जिसमें पहले भूसे की उपलब्धता न होने से दुधारू पशुओं के भोजन में दिक्कतें आई। उसके बाद में लंपी स्किन डिजीज ने उनकी दूध देने की क्षमता घटा दी। जिससे दुग्ध उत्पादकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। असर यह हुआ है कि पिछले वर्ष की तुलना में देहरादून में 47 प्रतिशत, हरिद्वार में 18 प्रतिशत, ऊधम सिंह नगर में 11 प्रतिशत, अल्मोड़ा में छह प्रतिशत व बागेश्वर जिले में पांच प्रतिशत दुग्ध उत्पादन कम हो गया है।