उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद, रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों ने की पार्क की सैर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट बंद हो गये है।

बड़ी संख्या में आए पर्यटक

गंगोत्री नेशनल पार्क में इस बार रिकॉर्ड से ज्यादा पर्यटक आए। 30 नवंबर को गेट बंद होने तक कुल 29020 पर्यटकों ने पार्क की सैर की। इस संबंध में उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क आरएन पांडेय ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन की आय में इस साल रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। विभिन्न ट्रैक रूट पर ट्रैकिंग के साथ पर्वतारोहण लिए पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों से पार्क प्रशासन को 30 नवंबर तक 60 लाख रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि पिछले साल यह राजस्व 16 लाख रुपये था।