सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड: उत्तराखंड पुलिस व‌ पंजाब एटीएस को मिली सफलता, एक आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। बीते‌ रविवार को कुछ गैंगस्टर ने लोकप्रिय सिंगर और पंजाब में कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला को‌ गोली मार‌ दी थी। जिसमें उनकी मौत‌‌ हो गई।

टीम को मिली बड़ी सफलता-

जिसके बाद यह बात सामने आ रही है कि एक आरोपित को देहरादून से गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। जिसमें पंजाब एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन के बाद शिमला बाईपास नयागांव पेलियो से आरोपित को पकड़ा है। वहीं ‌देहरादून से चेकिंग के दौरान दो गाड़ियां पकड़ी गईं हैं। टीम ने इस हत्याकांड में आरोपियों की मदद करने वाले एक अभियुक्त को शिमला बाईपास नया गांव चौकी में घेराबंदी कर हिरासत में लिया है। फिलहाल इस मामले की पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन उत्तराखंड और पंजाब STF नयागांव पुलिस चौकी में हिरासत में लेकर पूरे मामले में पूछताछ कर रही है।